नैनीताल -: बाबा नीम करोली धाम के दर्शन करने के बाद दिल्ली वापस लौट रहे पर्यटकों की कार गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते एक ही परिवार के तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां एक की हालत गंभीर बताई जाती है ।
बताया जाता है कि मोहित मिश्रा पुत्र विजय शंकर निवासी डी-11, संजय मोहल्ला, भजनपुरा नोएडा दिल्ली. प्रीति मिश्रा पत्नी मोहित 3. जितिशा मिश्रा पुत्र मोहित मिश्रा सभी लोग मंगलवार को सायं कैंची धाम मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। लौटते समय उनकी आई-20 कार अचानक काठगोदाम के गुलाबघाटी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी । घटना की सूचना स्थानीय लोगों व राह चलते लोगों द्वारा काठगोदाम पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक, पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से वाहन में संवार गंभीर रूप से घायल परिवार को थाने के सरकारी वाहन से ब्रजलाल अस्पताल हल्द्वानी लाकर तत्काल भर्ती कराया जिन्हें तत्काल उपचार कराकर उनकी जान बचाई जा सकी। पुलिस द्वारा त्वरित की गई इस कार्रवाई के चलते पर्यटको जान बचाई जा सकी। पुलिस टीम में, प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम फिरोज आलम. एएसआई मनोहर सिंह. अरविंद सिंह. कॉन्स्टेबल लोकेश, संतोष, प्रमोद. करतार . आदि लोग थे।