उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड)यहां तो गजब हो गया.उत्तराखंड पुलिस ने 4 किलो चरस के साथ 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार ।।

उत्तराखंड पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चरस की खेप 2 महिलाओं से बरामद की है चम्पावत पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बनबसा में पकड़ी गई दोनों महिलाओ के पास से कुल 04 किलो 30 ग्राम चरस, बरामद कर उनको गिरफ्तार कर उनका चालान किया गया है। पकड़ी गई दोनों महिलाएं नेपाल देश की बताई जाती हैं।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत बुधवार को थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गोमा धर्ती मगर पत्नी श्याम कुमार निवासी बोर्थी बाग ओढ़ा न0 3 जिला धोरपाटन नेपाल उम्र 43 वर्ष के पास से 02 किलो 30 ग्राम चरस तथा कमला मगर पत्नी कुमार रोका मगर निवासी लमाई ओढ़ा न0 3 नेपाल उम्र 46 वर्ष के पास से 2 किलो चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया पुलिस ने पकड़े गए दोनों को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया पुलिस टीम में टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह कुटियाल उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह जगवाड(थानाध्यक्ष बनबसा)उप निरीक्षक हेमन्त कठैत ( प्रभारी चौकी शारदा बैराज) हेड कांस्टेबल कमल कुमार. गोविन्द टम्टा. अनिल कुमार. जीवन चंद्र पांडे (क्यूआरटी) महिला कांस्टेबल बिंदेश्वरी राणा आदि थे । बनबसा चंपावत न्यूज़

Ad
To Top