उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवेज ने सम्मेलन के दौरान काठगोदाम जीआरपी के कॉन्स्टेबल को किया सम्मानित. जहरखुरानी और नशे के खिलाफ अभियान चलाने के भी दिए अधिकारियों को निर्देश।।

पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवेज सुश्री पी0 रेणुका देवी, ने आयोजित सम्मेलन में थाना प्रभागीय से अपराध नियत्रंण हेतु जनपदीय पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने जहर खुरानी/चोरी से सम्बन्धित अभियुक्तों की सूची तैयार कर थाना स्तर पर एक रजिस्टर अद्यावधिक करने व उनके फोटों रेलवे स्टेशनों, रेलवे परिसर एवं वेंटिग हॉल आदि में चस्पा करते हुए व्हाटसएप ग्रुप में भी साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो को सोशल मीडिया फेस बुक पेज आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने ट्रेनों एवं रेलवे परिसर में चोरी के अपराधों में अंकुश लगाने हेतु पूर्व में जेल गये अपराधियों के जेल से रिहा होने पर उनकी लगातार निगारानी करने के साथ Cri Mac आदि के सम्बन्ध में राजकीय रेलवे पुलिस के अधि0/कर्म0गण को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरों से प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु निर्देशित करने को कहा। दौरान उन्होंने मानव तस्करी के सम्बन्ध में राजकीय रेलवे पुलिस को एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग से सम्बन्धित प्रशिक्षण कराने.मानव तस्करी के सम्बन्ध में जनपद में गठित एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ समन्वय स्थापित कर रेलवे स्टेशनों पर समय समय पर चैंकिग अभियान चलाने के भी निर्देश दिए साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशनों में बी0डी0एस0/श्वान दल द्वारा समय समय पर चैंकिग की कार्यवाही की जाये। रेलवे स्टेशनों में नियुक्त पुलिस बल को स्थानीय क्षेत्र में पडने वाले होटल/धर्मशाला/टैक्सी स्टैण्ड/अस्पताल आदि की जानकारी रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस बल को ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया। नशे के विरूद्व एक अभियान के तहत एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करने ट्रेनों में एस्कोर्ट में सशस्त्र पुलिस के कार्मिको को नियुक्त कर उन्हें अस्लाह के साथ एस्कोर्ट डयूटी करने के निर्देश दिए
सम्मेलन के दौरान अच्छे कार्य के लिये कान्स0 प्रहलाद राणा चौकी जीआरपी टनकपुर थाना जीआरपी काठगोदाम को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान अमित श्रीवास्तव – पुलिस अधीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड.सुश्री अरूणा भारती-  अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज. बिपेन्द्र सिंह-  प्रतिसार निरीक्षक, के अलावा सभी थानों के प्रभारी उपस्थित थे। हरिद्वार न्यूज़

Ad
To Top