उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड)यह है देवभूमि के देवदूत.केदारनाथ यात्रा पर निकली महिला को एसडीआरएफ के जवानों ने दी तुरंत मेडिकल सहायता. बची महिला की जान. पढ़े पूरा मामला ।।

श्री केदारनाथजी में चंडीगढ़ से दर्शन हेतु आयी महिला का स्वास्थ्य हुआ खराब, SDRF ने कुछ ऐसे बचाई महिला की जान

रविवार को देर रात श्रीकेदारनाथ जी में इंस्पेक्टर श्री अनिरुद्ध भंडारी भैरव गदेरे डयूटी चैक करके टीम के साथ वापस कैम्प की ओर आ ही रहे थे की उनके द्वारा देखा गया कि रास्ते में चंडीगढ़ का एक परिवार जो दर्शन हेतु श्री केदारनाथ आ रहा था, उसमें एक महिला को चलने में व सांस लेने में अत्यंत परेशानी हो रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) फर्जी नोटिस भेज कर बन गए अधिकारी.दो फर्जी पत्रकार गिरफ्तार ।।


SDRF टीम द्वारा उक्त श्रद्धलुओं से परेशानी के बारे में पूछा गया तो महिला के पति द्वारा बताया गया कि वह ,उनकी पत्नी व बेटी चारधाम यात्रा पर आए हुए है और श्री केदारनाथ जी दर्शन के लिए पैदल चलते हुए उनकी धर्मपत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ गया । SDRF द्वारा तुरन्त मौके की संवेदनशीलता को भांपकर बिना वक़्त गवाये प्राथमिक उपचार देने के साथ ही पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलिंडर से महिला को ऑक्सीजन दी गयी। चूंकि पूरा परिवार भी ठंड से ठिठुर रहा तो SDRF टीम द्वारा उक्त परिवार को SDRF कैम्प ला कर गरम पानी पिलाया गया व कम्बल इत्यादि उपलब्ध करवाकर शरीर के तापमान को भी नॉर्मल किया गया। बीमार महिला को SDRF कैम्प में मौजूद ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर से ऑक्सीजन दी गयी, जिससे कुछ समय बाद महिला के स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ। स्वास्थ्य में सुधार होने पर SDRF टीम द्वारा उन्हें आवश्यक अग्रिम उपचार हेतु विवेकानंद अस्पताल पहुंचाया गया।
SDRF टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से महिला के अनमोल जीवन की रक्षा हो पाई।इस निस्वार्थ भाव से की गई मदद के लिए महिला व उनके परिवार द्वारा SDRF का आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां प्रधानाध्यापक को कर दिया निलंबित।।

महिला का नाम — श्रीमती ज्योति शर्मा, उम्र 42 वर्ष,बनिवासी चंडीगढ ।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top