देहरादून-: धामी सरकार की अहम कैबिनेट बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं यह बैठक 4 जुलाई को राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में होगी बैठक में समान नागरिक संहिता. यूसीसी को उत्तराखंड में लागू करने के साथ ही अन्य प्रस्तावों पर फैसले लिए जा सकते हैं .समान नागरिक संहिता उत्तराखंड के परीक्षण एवं क्रियान्वयन हेतु गठित विशेषज्ञ समिति अपना ड्राफ्ट राज्य सरकार को इसी माह के अंत तक सौंप सकती है. विशेष समिति द्वारा 51 बैठक राज्य के 13 जिला स्तरीय बैठक तथा तीन जिला स्तरीय जनसंवाद बैठक. नैनीताल .देहरादून. दिल्ली में आयोजित जा चुके हैं जिसमें दो लाख से अधिक सुझाव एवं मत्वय प्राप्त हो चुके हैं. उत्तराखंड का पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता को लागू करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है. ।।




