वन विभाग ने अवैध उपवन खनिज को लेकर जाते हुए दो वाहनों को सीज किया है दोनों वाहनों में अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के रेता बजरी लेकर जाते वाहनों पर कार्रवाई की गई है वन क्षेत्र अधिकारी डोली रेंज नवीन पवार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत डौली रेंज की टीम को सूचना मिली की अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के वाहन जा रहे हैं जिस पर मध्य रात्रि मे किच्छा पुलभट्टा बरेली नेशनल हाईवे के पुल भट्टा वन वैरियर पर एक हाईवा ट्रक 22 टायरा पंजीकरण नम्बर UK 06 CB 8000 जिसमें लगभग 600 कुंतल ग्रिट 10 mm एवम् रात्रि समय 12.30 AM पर किच्छा सितारगंज नेशनल हाईवे के पिपलिया वन बैरियर पर एक ट्रक 10 टायरा पंजीकरण नम्बर UP 26 .8983 जिसमें लगभग 450 कुंतल रेता कुल बिना रॉयल्टी अवैध रूप लेकर जाते हुए पकड़कर रेंज परिसर लालकुआ लाकर सीज दिए । किच्छा न्यूज़




