उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-: रेलवे ने त्योहारी सीजन में दिया यात्रियों को तोहफा,अब यह ट्रेनें चलेंगी पूर्ववत, आदेश हुए जारी ।।

गोरखपुर, 02 अक्टूबर, 2022: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल खण्ड पर स्थित प्रतापगढ़ यार्ड के रिमॉडलिंग हेतु नान-इण्टरलॉक्ड कार्य किये जाने के कारण 03 अक्टूबर, 2022 तक ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग किया गया था। यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा तेजी से कार्य किये जाने के कारण एक दिन पूर्व 02 अक्टूबर, 2022 को कार्य पूर्ण कर लिया गया, जिससे एक दिन की बचत हो गयी। फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का रेस्टोरेशन किया जा रहा है,जिससे गाड़ियाँ पूर्ववत अपने निर्धारित समय, मार्ग एवं ठहराव के अनुसार चलाई जायेगी ।
एक्सप्रेस गाड़ियों का रेस्टोरेशन-
बनारस से 03 अक्टूबर,2022 को चलने वाली 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जायेगी ।
लखनऊ से 03 अक्टूबर,2022 को चलने वाली 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जायेगी ।
बनारस से 03 अक्टूबर,2022 को चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जायेगी ।
अनारक्षित विशेष गाड़ियों का रेस्टोरेशन-
बनारस से 03 अक्टूबर,2022 को चलने वाली 05117 बनारस-प्रतापगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी पूर्ववत चलाई जायेगी । प्रतापगढ़ से 03 अक्टूबर,2022 को चलने वाली 05118 प्रतापगढ-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी पूर्ववत चलाई जायेगी । लखनऊ जं0 से 04 अक्टूबर,2022 को चलने वाली 05379 लखनऊ जं0-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी पूर्ववत चलाई जायेगी ।
कासगंज से 03 अक्टूबर,2022 को चलने वाली 05380 कासगंज-लखनऊ जं0 अनारक्षित विशेष गाड़ी पूर्ववत चलाई जायेगी ।

Ad
To Top