उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:गौला नदी अभी भी उफान पर, तीन पोकलैंड मशीन सहित जेसीबी मशीन भी लगी है डायवर्जन कार्य में,RO गौला अभी भी जुटे हैं अपनी टीम के साथ।।

बिंदुखत्ता नैनीताल
विगत 17 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक पर्वतीय क्षेत्र में हुई दैवीय आपदा के चलते उफान पर आकर भारी तवाही मचाते हुए बिन्दुखत्ता के हाडा ग्राम इंदिरा नगर क्षेत्र में गौला नदी ने जो विकराल रूप धारण किया उसको आज वन विभाग चौथे दिन भी गौला नदी को चैनेलाइज करने में लगा हुआ है। आज भी गौला नदी में तीन पोकलैंड तथा एक जेसीबी मशीन के साथ लगातार गौला नदी की जलधारा का मुह मोड़ने का प्रयास वन क्षेत्राधिकारी, गौला आर पी जोशी की निगरानी में किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) गौचर-देहरादून के लिए हेली सेवा शुरू. सीएम धामी ने किया शुभारंभ।।


वन क्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी ने बताया कि अभी भी गौला नदी में तेज गति से पानी का बहाव है जिससे पोकलैंड मशीनों को काम करने में दिक्कत हो रही है तथा पूरी टीम पूरब दिशा की तरफ पानी का मुख्य मोडने में लगी हुई है अब तक अनेक जगह पर पानी को डायवर्जन किया गया है तथा आज एक और पोकलैंड मशीन आने से स्थिति में और सुधार होगा श्री जोशी ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता आबादी क्षेत्र की ओर से नदी का मुख मोड़ कर पूर्वी दिशा को करना है जिससे जल्द नदी में चैनल बनाने का काम और तेज हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दो हजार पदों की भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ. ऐसे करें आवेदन ।।


गौरतलब है कि गौला नदी में आई विकराल बाढ़ के चलते तथा बिंदुखत्ता- क्षेत्र में हो रहे कटाव और मकानों के नदी में समाने के बाद डाॅ0 तेजस्विनी अरविन्द पाटिल, मुख्य वन संरक्षक, कुमाँयू, नैनीताल, वन संरक्षक पश्चिम वृत राहुल एवं श्री संदीप कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी द्वारा भारत सरकार की आपदा प्रबन्धन टीम तथा श्री धीराज सिंह गब्र्याल, जिलाधिकारी, नैनीताल एवं जिला प्रशासन, राजस्व विभाग व वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र अन्तर्गत इन्द्रानगर द्वितीय क्षेत्र में नदी तट पर हुए भारी कटाव से हुए नुकसान एवं गौला बाईपास पुल के क्षतिग्रस्त एप्रोज मार्ग को हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया था। जिसके बाद वन विभाग ने बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए गौला नदी में चैनल बनाने का निर्णय लिया था जिस पर अभी भी काम जारी है।

Ad
To Top