अल्मोड़ा

बिग ब्रेकिंग(रोजगार समाचार)काशीपुर.बाजपुर.गदरपुर में होगी सुरक्षा गार्डों की भर्ती.इन नंबरों पर भी कर सकते हैं संपर्क……

जिला सेवा योजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि सुरक्षा कार्यों के लिए बेरोजगार युवकों को रोजगाार उपलब्ध कराने के लिए के सभी विकास खण्डों पर तिथिवार सुरक्ष सैनिक भर्ती कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होने बताया कि स्किल इंडिया नई दिल्ली एवं जीडीएक्स इडिण्या लि. नोएडा के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए चयनित उम्मीदवारों को ट्रैनिंग एकेडमी नोएडा में 15 दिन का प्रशिक्षण उपरान्त स्थायी नियुक्ति देने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। जीडीएक्स के डिप्टी कमाण्डेण्ट रामकिशन ने बताया कि विकास खण्ड कार्यालय पर प्रातः 10ः00 बजे से सांय 3ः00 बजे तक अलग-अलग विकास खण्डों में भर्ती आयोजित की जाएगी जिसमें तीन विकास खण्डों काशीपुर, बाजपुर व गदरपुर में शिविर आयोजित कर 42 अभियार्थियों का चयन किया गया। जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि 03 मार्च 2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय रूद्रपुर, 04 मार्च 2023 को विकास खण्ड कार्यालय सितारगंज, एवं 06 मार्च 2023 को विकास खण्ड कार्यालय खटीमा में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस भर्ती के इच्छुक अभ्यार्थी जो 10वीं पास उम्र 18 से 45 वर्ष, न्यूनतम ऊँचाई 167 सेमी. और वजन 52 से 95 किग्रा. के बीच हो वही अभ्यर्थी पात्र होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों एवं आधार कार्ड की फोटोकाॅपी एवं एक फोटो व फार्म फीस 200 रू0 के साथ निर्धारित तिथि को विकास खण्डों में उपस्थित हों। चयनित अभ्यर्थियों को स्थाई नियुक्ति के साथ वेतनमान 12,000 से 15,000 दिया जायगा। साथ ही पी.एफ, ग्रेच्युटी, बोनस, ई.एस.आई.सी. द्वारा मेडिकल की सुविधा, सालाना वेतन वृद्वि, प्रमोशन आदि सुविधाएं देय होंगी। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद जीडीएक्स कम्पनी द्वारा द्वारा ट्रैनिगं प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न0( 8318020726, 9667989993 ) पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। रुद्रपुर न्यूज़

कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, उधमसिंह नगर, फो0न0- 05944-25089

Ad
To Top