देश

बिग ब्रेकिंग-: बढ़ते कोरोना को देखते हुए केंद्र ने राज्य सरकार के लिए जारी की एडवाइजरी,वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी ।।

केंद्र सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने देश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं इसी कड़ी में जारी एडवाइजरी के तहत सरकार ने कहा कि सन 2011 की जनगणना के अनुसार देश में 16 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों की संख्या है जिसमें 60 से 69 वर्ष तक के 8.8 करोड़. 70 से 79 तक की उम्र के 6. 4 करोड़,. 80 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों की 2.8 करोड़ है उसके अलावा अन्य वृद्धों की संख्या 0.18 करोड़ आंकी गई है वरिष्ठ नागरिकों की चिंता करते हुए केंद्र सरकार ने नई एडवाइजरी जारी करते हुए कोरोना से सतर्कता बरतने की अपील की है । विशेष वरिष्ठ नागरिकों के लिए सतर्कता बरतने की अपील करते हुए 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों को होने वाली आम बीमारियां के बारे में भी बताया गया है जिसमें पुरानी सांस की बीमारी जैसे अस्थमा, दिल की धड़कन रुकना. गुर्दे की बीमारी, लीवर फ़ेल होना. डायबिटीज़ कैंसर आदि है.।


सरकार ने इन बीमारियों से बचाव के लिए अपील करते हुए कहा कि कोरो ना संक्रमण के इस काल में वरिष्ठ जन घर में रहें. एक मीटर की दूरी बनाए रखें. एक्सर साइज करें और योगा करें.घर में साफ़ सफ़ाई रखें.हाथ को कम से कम 20 सेकेंड तक धोए पौष्टिक खाना खाएं जो शरीर के लिए लाभदायक हो ।
एडवाइजरी में कोरोना से बचने के लिए क्या नहीं करना है उसके लिए भी सचेत किया गया है ।

Ad
To Top