शासन ने आज दो अधिकारियों के कार्यों में और इजाफा करते हुए आशीष भटगई और सचिवालय सेवा के ओंकार सिंह को अतिरिक्त पदभार दिए गए हैं।
इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है।
संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार आशीष भटगाई, PCS को निदेशक, मण्डी परिषद, रूद्रपुर से हटाते हुए निधि यादव, पी०सी०एस० की अवकाश अवधि तक निदेशक, समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जबकि ओमकार सिंह, सचिवालय सेवा को अपर सचिव, गोपन तथा पंचायती राज से हटाते हुए मायावती ढकरियाल, सचिवालय सेवा की अवकाश अवधि तक अपर सचिव, ग्रामीण निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।