उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_गेहूं पिसाने गए युवक की गधेरे में डूबकर हुई दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम यहां का है मामला ।।

घर से गेहूं के पिसाने गए युवक की गधेरे में डूबने से मौत हो गई इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने घटना की सूचना अधिकारियों को दी जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया।
बताया जाता है कि बीते रोज सूचना मिली कि ग्राम बर्नाट बल्लापट्टी दष्टगी, तहसील चिन्यालीसौड़ जिला उत्तरकाशी निवासी विनोद प्रसाद पुत्र नागेंद्र दत्त उम्र करीब 35 वर्ष घर से आटा चक्की में पिसाई हेतु गेहूं देने के बाद अपने घर वापस आ रहा था जैसे ही वह बनोट गधेरे के पास पहुंचा तो भारी वर्षा होने के बाद गधेरे में पानी का अधिक बहाव होने के कारण वह गधेरा पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया जिसका शरीर करीब 1 किलोमीटर दूर नीचे गड्ढे में पड़ा मिला। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक ने जांच पड़ताल के बाद घटना की सूचना प्रशासन को दी जहां नायब तहसीलदार एवं राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में नियमित पुलिस थाना धरासू द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसको शव विच्छेदन गृह भेज दिया घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है देवीय आपदा के चलते हुई इस घटना की सूचना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।। उत्तरकाशी न्यूज़

Ad
To Top