ब्यासी में नदी में गिरी कार, SDRF ने सर्च ऑपरेशन कर बैंक मैनेजर का शव किया बरामद
देवप्रयाग-: भारतीय स्टेट बैंक सैंजी में कार्यरत शाखा प्रबंधक अमित बिजेत्रा की कार अनियंत्रित होकर व्यासी नदी में जा गिरी जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची एसडीआरएफ में नदी में ढूंढ खोज कर ने नदी में गिरी कार से निकाला एवं पुलिस को सौंप दिया बताया बैंक मैनेजर बीते रोज देहरादून से श्रीनगर के लिए चले थे मगर उनका कुछ पता नहीं चल पाया उनकी अंतिम लोकेशन ब्यासी में पाए जाने पर उनकी नदी में ढूंढ खोज खोज प्रारंभ हुई।
सोमवार को SDRF पोस्ट ब्यासी को चौकी ब्यासी से सूचना मिली की ब्यासी से 3km आगे देवप्रयाग की तरफ एक वाहन गिर गया उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सुरेश प्रसाद अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और सर्च एन्ड रेस्क्यू आपरेशन प्रारम्भ किया ।
सर्चिंग के दौरान पैन कार्ड, आधार कार्ड और परिचय पत्र मिला जिसपर ब्रांच मैनेजर अमित बिजेत्रा नाम अंकित था सर्चिंग टीम को नदी में एक गाड़ी भी दिखी है। गाड़ी को सर्च किया एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण ने बताया कि ब्यासी के पास नदी में एसडीआरएफ ब्यासी से हेड कॉन्स्टेबल सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने से सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।गहन सर्चिंग के लिए SDRF रेस्क्यू टीम के सहायतार्थ एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला के साथ
SDRF के डीप डाइवर मातबर सिंह द्वारा नदी में उतरकर कड़ी मशक्कत करके गाड़ी में फंसे व्यक्ति के शव को निकाला गया। परिजनों द्वारा शव शिनाख्त कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया।