देहरादून -:स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा दी गई मंजूरी के एक दिन बाद, उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 245 युवा डॉक्टरों को अनुबंध पर नियुक्त किया। इन डॉक्टरों ने अभी-अभी राज्य के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. ये डॉक्टर राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एक समझौते (बॉन्ड) के तहत हैं। उनकी नियुक्ति के निर्देश डॉक्टरों को महानिदेशक (डीजी) राज्य स्वास्थ्य सेवाएं डॉ शैलजा भट्ट ने दी। डॉक्टरों में सरकारी दून मेडिकल कॉलेज (जीडीएमसी) के 134, सरकारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के 102 और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के नौ डॉक्टर शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन 245 डॉक्टरों में से चमोली में 39, उत्तरकाशी में 25, रुद्रप्रयाग में 25, पौड़ी में 12, टिहरी में 18, नैनीताल में छह, बागेश्वर में 29, चंपावत में 25, पिथौरागढ़ में 25 और अल्मोड़ा में 41 डॉक्टरों को तैनात किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी डॉक्टरों को दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किया जाएगा