उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग[email protected]_जिला प्रशासन ने मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को लेकर चेतावनी की जारी,स्थानीय लोगों और यात्रियों को किया आगाह,हेल्पलाइन नंबर भी जारी ।।
मौसम अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 21 से 24 मई तक चम्पावत के कुछ स्थानों पर वर्षा/ ओलावृष्टि/ आकाशिय बिजली/तीव्र बौछार/झक्कड़ हेतु ऑरेन्ज अलर्ट का पुर्वानुमार जारी किया गया जिसको लेकर के जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है पुलिस प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए आम लोगों को आगाह करते हुए कहा कि वर्तमान समय में टनकपुर से घाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग में ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य जारी है । जिससे वर्षा होने के कारण रोड में जगह-जगह मलवा, पत्थर इत्यादि से रोड बाधित एवं दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। इस दौरान जरूरी होने पर ही इस मार्ग से यात्रा करे, यात्रा के दौरान अपने साथ पीने का पानी, हल्का भोजन साथ रखे । इसके अलावा लोगों से खतरे वाले/जीर्ण-क्षीर्ण भवनों में न रहने की अपील की है ।
चंपावत पुलिस द्वारा जारी की गई अपील में कहा गया है कि अचानक वर्षा से नदियो, नालों एवं रोखड़ों मे पानी का जल स्तर बढ़ जाने से खतरा बढ़ जाता है इसलिए नदी/नालो के किनारे जाने से बचें । साथ ही आकाशिय बिजली के दौरान इलैक्ट्रानिक उपकरण (मोबाईल, टीवी, फ्रीज इत्यादि) बन्द रखे एवं बाहर न निकले।
जारी अपील में आपदा के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो तत्काल आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष 05965-230819, 230703(1077) या पुलिस*मौसम अलर्ट*
