अन्य

बिग ब्रेकिंग-@_ शासन ने डेंगू और मलेरिया को लेकर जारी की एडवाइजरी, एडवाइजरी जारी होते ही अलर्ट मोड पर आया जिला प्रशासन, जुलाई से अक्टूबर माह तक चलेगा विशेष अभियान।।

बरसात में मच्छर जनित रोगों से निपटने के लिए शासन ने डेंगू और मलेरिया को लेकर के सभी जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी करते हुए इससे सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं कार्यालय मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के द्वारा 24 बिंदुओं की एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि राज्य में डेंगू के मच्छरों को पनपने से पूरी तरह से रोका जाए जिससे इस महामारी की रोकथाम हो सके। एडवाइजरी जारी होने के बाद राज्य में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है जिसके तहत नैनीताल स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न शहरों में इससे निपटने के लिए टीमें तैनात कर दी हैं जो जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं तथा संभावित क्षेत्रों में जांच पड़ताल भी कर रही है

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) 26 जनवरी तक मौसम में रहेगा बदलाव, गिरेगा तापमान।।

सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी कहते हैं मानसून सीजन में डेंगू व मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग को एक्टिव कर दिया गया है जलजनित संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जा रहे है स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू, मलेरिया व जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए जुलाई से अक्टूबर माह तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में 19 से 23 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा बंगाली कॉलोनी, बेलपड़ाव , 25 एकड़ लालकुआं, मदरसा इश्ताक उल हक क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 162 लोगों के डेंगू व मलेरिया का परीक्षण किया जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डेंगू क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया की स्क्रीनिंग, आसपास के घरो का स्थलीय निरीक्षण भी किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के द्वारा घरों में रखे पानी के बर्तनों/कंटेनर को खाली करवाया गया। इसके अलावा लोगों को जागरूक किया गया कि वे अपने घरों के आस-पास पानी को एकत्रित न होने दे व पानी के बर्तनों, कूलर मंे पानी को निर्धारित समयवधि में बदलते रहे जिससे मच्छरों के लार्वा न पनप सके।
एसीएमओ डॉ रश्मि पंत ने बताया कि बरसात के समय जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित घरों का सर्वे, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नगर निगम, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला पंचायत व नगरपालिका द्वारा फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही आगामी समय में भी निरन्तर जनजागरूकता कैम्प व सर्वे का कार्य किया जाएगा।

Ad Ad
To Top