मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी आज अचानक विभिन्न सरकारी कार्यालयों में निरीक्षण करने को जा धमके और उन्होंने वहां पर कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने जहां अधिकारियों को समय पालन की कड़ी नसीहत दी वहीं सुबह पाटी, रीठा साहिब, डांडा मीनार, क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यालय में छापेमारी की इस दौरान उन्होंने पाटी चिकित्सालय का औचक
निरीक्षण करते हुए मरीजों से मुलाकात कर चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का भी गहन निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित कर्मचारियों से समय पालन की प्रतिबद्धता दोहराई। इसके बाद श्री भंडारी तहसील कार्यालय पाटी पहुंचे जहां पर उन्होंने कम उपस्थिति पर अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई इस दौरान कोषागार पाटी भवन के पीछे की क्षतिग्रस्त दीवार का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों से इसे तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए, बाद में श्री भंडारी पुलिस थाना पाटी का निरीक्षण करने पहुंचे अचानक श्री भंडारी के पहुंचने पर वहां पर अफरा-तफरी का माहौल रहा वहां निरीक्षण करने के बाद श्री भंडारी विकास खंड कार्यालय पाटी का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर उन्होंने बायोमेट्रिक उपस्थिति की जानकारी ली और सभी से समय का पालन करने के भी निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने को भी कहा ।। चंपावत न्यूज़