उत्तर प्रदेश

बुरे फंसे-@_ गए थे नदी में नहाने, बर्फ पिघलने से जलस्तर बढ़ा तो,जान के पड़े लाले तो छात्रों को SDRF ने बचाया ।।

रुद्रप्रयाग, मंदाकिनी नदी में फंसे छात्रों का एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू ,नदी में नहाना 2 छात्रों को उस समय मुश्किलमें परड गया जब मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया हिम खंडों के पिघलने से आए अचानक पानी से 2 छात्र एक पत्थर पर फंस गए जहां पर उन्हें बैठा देख लोगों ने प्रशासन को सूचित किया जिसके बाद अगस्त मुनि थाना पुलिस ने एसडीआरएफ से मदद मांगी जिसके बाद थाना अगस्त्यमुनि ने उन्हें बताया कि विजय नगर डिग्री कॉलेज के पास नदी में दो कॉलेज के छात्र फंसे हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस जैसे बडे़ प्लेटफार्म का उत्तराखंड को मिला लाभ. सीएम धामी

सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ पोस्ट अगस्तयमुनि से मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची टीम को मौके पर पहुंचकर पता चला कि उक्त छात्र विजय नगर डिग्री कॉलेज में अध्यन करते है। जो कि मंदाकिनी नदी में स्नान हेतु गए थे। नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण उक्त दोनों छात्र नदी के बीच में फंस गए।
टीम ने त्वरित रेस्क्यू कर उक्त दोनों छात्रों तक रस्सी के माध्यम से लाइफजेकेट व लाइफ बोया पहुंचाया गया। उसके उपरांत उक्त छात्रों को लाइफ जैकेट पहनने के पश्चात उन्हें रोप रिवर रेस्क्यू कर नदी के किनारे तक लाया गया। छात्रों के सफल रेस्क्यू होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. छात्रों की पहचान सुमन पुत्र विनोद निवासी डांगी अगस्त्यमुनि, BA द्वितीय वर्ष में अध्यानर्त तथा अंकुश रावत पुत्र श्री पुष्कर सिंह निवासी रावड़ी अगस्त्यमुनि, Bsc द्वितीय वर्ष में अध्यानर्त पाया गया।
एसडीआरएफ पोस्ट अगस्त्यमुनि से रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी, आरक्षी धीरज, मुकेश, नंदन, नवीन, चालक विपिन सिंह शामिल रहे।

Ad
To Top