उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(हल्द्वानी) हल्द्वानी हिंसा में इन पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी।।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही,
बनभूलपुरा मामले में नैनीताल पुलिस ने 05 उपद्रवी किये गिरफ्तार

हल्द्वानी

दिनॉक- 08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में 01 नगर निगम एवं 02 पुलिस की तहरीर पर कुल-03 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। मामले में टीमों का गठन किया गया है।
CCTV एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 05 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है।
वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है।
अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है।
थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है जो गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)काठगोदाम दिल्ली शताब्दी, काठगोदाम कानपुर गरीब रथ सहित 107 ट्रेनों का समय बदला ।।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाईन नं0-16. बनभूलपुरा।

  1. जिशान परवेज पुत्र स्व० जलील अहमद निवासी वार्ड नं0-21, इन्द्रानगर लाईन नम्बर-14, वनभूलपुरा ।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) खनन सुधारों में उत्तराखण्ड का उत्कृष्ट प्रदर्शन. मिला दूसरा स्थान, 200 करोड़ की मिली प्रोत्साहन राशि।।

3: अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाईन नं0-12, बनभूलपुरा।

  1. जावेद सिद्दकी पुत्र स्व० अब्दुल मोइन निवासी लाईन नं0-17, बनभूलपुरा ।
  2. अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व० इब्राहिम निवासी लाईन नं0-03, बनमूलपुरा ।
Ad Ad
To Top