उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(चंपावत)भारी बारिश का असर. प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू अभियान ।।

चम्पावत Uttarakhand city news

बारिश से बाधित मार्ग पर त्वरित रेस्क्यू अभियान, श्रद्धालुओं को सुरक्षित पहुंचाया गया गंतव्य को

जनपद चंपावत के टनकपुर क्षेत्रांतर्गत बाटनागाड़ में लगातार बारिश के कारण पूर्णागिरि मार्ग एवं टनकपुर-जौलजीबी मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई, जिससे पूर्णागिरि धाम जा रहे श्रद्धालु बीच मार्ग में फंस गए।

घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी टनकपुर श्री आकाश जोशी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत लगभग 5000 से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया और उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इन दो जनपदों में भारी बारिश का कहर. मलवा आने से कई मार्ग बंद, कुछ को किया गया डाइवर्ट ।।

रेस्क्यू अभियान के दौरान श्रद्धालुओं को जलपान, पेयजल, नमकीन, बिस्कुट आदि वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिहाइड्रेशन व अन्य समस्याओं से ग्रसित श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखण्ड में आपदा राहत और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा.आपदा सुरक्षित उत्तराखण्ड के लिए हर स्तर पर सहयोग ।।

इस मौके पर संभागीय परिवहन अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक श्री चेतन रावत, चिकित्साधिकारी डॉ. मानवेंद्र शुक्ला, एफएसओ श्री अमर सिंह अधिकारी, ठुलीगाड़ थाना प्रभारी श्री राकेश कठायत, एसडीआरएफ व पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे और अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद (उत्तराखंड) निर्विरोध चुने गए थे ग्राम प्रधान, फांसी लगाकर की आत्महत्या।।

उपजिलाधिकारी श्री जोशी ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया मार्ग बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि मार्ग खुलने तक धैर्य बनाए रखें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Ad
To Top