पुलिस ने बलात्कारी दरिंदे को किया गिरफ्तार।।
बागेश्वर। सात रतबे में दो साल की बच्ची के साथ बलात्कार कर शव गधेरे के दफनाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है मामले में पुलिस ने रतबे निवासी युवक को गिरफ्तार किया। जिले में दो वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म कि इस घटना से हड़कंप मचा हुआ था शर्मसार कर देने वाली इस घटना के दुष्कर्मी को पुलिस ने पकड़ने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व 18 जून को राजस्व पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सात रतबे में नेपाली मूल की दी वर्ष की मासूम का शव गधेरे में मिला था। 19 जून मृतक के परिजनों ने कोतवाली में मामला दर्ज किया किया। रविवार को पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस इंद्रजीत को मामले की विवेचना सौंपी गई। जिसके उपरांत मामले की जांच के लिए कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम द्वारा क्षेत्र में ग्रामीणों से लगातार पूछ ताछ की गई। जिसमे सात रतबे निवासी धीरज सिंह तिवाड़ी पुत्र मनोज तिवाड़ी 18 जून को क्षेत्र में उक्त स्थान पर आया हुआ था। जहां उसने मृतका के पड़ोसी भाभी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद मनोज ने घर में सोई दो साल की मासूम बच्ची को अकेला देखा उसके साथ दुष्कर्म कर उसे मार घर से दूर गधेरे में दफना दिया। घटना की चश्मदीद गवाह मृतका की भाभी ने पुलिस को ये सभी जानकारियां दी।
पुलिस ने गवाह के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में 54/2022 की धारा 376(2) N /506 पंजीकृत किया गया। जिसके पश्चात अभियुक्त के खिलाफ धाराएं बढ़ाते हुए 376 (कख) भादवी 5 (ड)/6 पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। पुलिस ने रविवार को आरोपी मनोज तिवाड़ी निवासी रतबे को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसे जिला न्यायालय में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेजा।
इधर पुलिस अधिक्षक अमित श्रीवास्तव ने पुलिस की पूरी टीम को मामले की सही जांच पड़ताल करने पर ढाई हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई। पुलिस टीम में निरीक्षक इंद्र जीत, कुशवंत सिंह, निधि शर्मा, सुर्भी राणा, नरेंद्र गोस्वामी, महेंद्र जीना कोतवाली पुलिस टीम से शामिल थे। जबकि एसओजी की टीम से कुंदन रौतेला, राजेंद्र भट्ट, संतोष राठौर, रमेश गढ़िया, बसंत पंथ, चंदन कोहली शामिल थे।