उत्तर प्रदेश
56-LKU-: बरसात भी रोक नहीं पाई हरदा के कदम,गेहूं की हरियाली ने भी किया हरदा का स्वागत।
हल्द्वानी -:56 लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत ने जहां डोर टू डोर चुनाव प्रचार प्रारंभ किया वह गलियों और चोबारों से निकल कर खेत खलिहान से होते हुए हर घर तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं यदि आज चुनावी मौसम धान की फसल के समय का हुआ होता तो स्थिति यहां कुछ और ही हुई होती लेकिन गेहूं की फसल के बीच से निकलकर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने पूरी जान लगा रखी है तथा गांव वाले भी उनके इस जज्बे के कायल हो गए हैं।



विधानसभा चुनाव में अब मात्र आज से 4 ही दिन शेष रह गए हैं लेकिन कोई भी प्रत्याशी अपने चुनाव क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहता इसी को देखते हुए हरीश रावत बिंदुखत्ता के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे तथा उन्होंने जनसंपर्क कर बिंदुखत्ता के विकास की योजनाओं के बारे में जनता को बारीकी से समझाया बिंदुखत्ता के निवासियों को उनकी बात कितनी समझ में आई यह तो नतीजों के बाद पता चलेगा लेकिन सच तो यही कहा जाएगा कि इस विधानसभा चुनाव में गौलापार चोरगलिया से लेकर बिंदुखत्ता तक लालकुआं विधानसभा क्षेत्र इस समय पूरी तरह से चुनाव प्रचार के शबाब पर है यहां भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय, और माले, आप,ने अपनी बिसात बिछा कर चुनावी समीकरण को संघर्ष में ला खड़ा किया है ।
