उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) मौसम विभाग का 3 घंटे का ऑरेंज अलर्ट, डीएम ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश ।।

Ad

Uttarakhand city news dehradun से बड़ी खबर आ रही है यहां IMD Dehradun द्वारा अगले 03 घंटो हेतु ऑरेंज अलर्ट जारी की गयी है।उपरोक्त के संदर्भ में समस्त रेखिया विभागों से अनुरोध है कि निम्नलिखित बिंदुओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें:

  1. अपने-अपने विभागीय नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखें तथा सतत मॉनिटरिंग करें।
  2. किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु फील्ड स्टाफ को अलर्ट रखें।
  3. संभावित प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार चेतावनी प्रसारित करें एवं आमजन को सतर्क करें।
  4. विद्युत, जलापूर्ति, सड़क, संचार आदि सेवाओं में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होने की स्थिति में शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करें।
  5. किसी भी घटना की सूचना तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराएं।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)ADG अपराध एवं कानून व्यवस्था पहुंचे कैंची धाम, स्थापना दिवस मेले की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण [बैठक]

जिलाधिकारी ने उक्त चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए समुचित सतर्कता एवं तैयारियों को सुनिश्चित करें।

Dehradun: मौसम अपडेट सूचना: तहसील सदर में हल्की से मध्यम बारिश है l तहसील विकास नगर, कालसी एवं उप तहसील मसूरी में हल्की बारिश है l तहसील चकराता, त्यूनी, ऋषिकेश एवं डोईवाला में गहरे बादल लगे हैं l

To Top