उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड में चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा स्थगित, 24 घंटे का यहां रेड अलर्ट।।

चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा 05 सितम्बर तक स्थगित

📅 01 सितम्बर 2025

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए सरकार ने चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा को 05 सितम्बर 2025 तक स्थगित कर दिया है।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने कहा कि:

  • कई जगह भूस्खलन व मलबा आने से मार्ग बाधित
  • यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा स्थगित करने का निर्णय
  • मौसम सामान्य होने और मार्ग सुरक्षित पाए जाने के बाद ही यात्रा पुनः प्रारंभ होगी
यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) अब लालकुआं से जोधपुर होते हुए गुजरात को ट्रेन, त्योहारों में नहीं होंगी परेशानी।।

यात्रियों से अपील की गई है कि वे प्रतिकूल मौसम को देखते हुए यात्रा मार्गों पर फिलहाल प्रस्थान न करें और प्रशासन द्वारा जारी परामर्श का पालन करें।


चम्पावत जिले में सड़कें बंद

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चम्पावत जिले के कई प्रमुख मार्ग यातायात हेतु बंद कर दिए गए हैं।
बंद मार्गों की सूची:

  • राष्ट्रीय राजमार्ग चम्पावत-टनकपुर (स्वाला व टिफिन टॉप)
  • टनकपुर – पूर्णागिरी राज्य मार्ग
  • धुनाघाट–भींगराड़ा राज्य मार्ग
  • रौसाल-मटियानी, रौसाल-पासम, रौसाल-डूंगरा बोरा सड़कें
  • किमतोली-पंचेश्वर धाम मार्ग (लुपड़ा के पास)
  • सुखीढांग-रीठासाहिब मार्ग (मछीयाड़ बैण्ड के पास)
  • रीठासाहिब-हल्द्वानी मार्ग (बीनवाल के पास)
  • रीठासाहिब-लोहाघाट मार्ग (टिगरी बैण्ड के पास)
  • बालिग–सागर मार्ग
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)भारी वर्षा अलर्ट, दो जिलों में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद ।।

जनता से अपील:

  • अनावश्यक यात्रा से बचें
  • प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी लें
  • वर्षा एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें

📞 आपातकालीन नंबर:

  • पुलिस कंट्रोल रूम: 112, 9411112984, 05965-230276
  • आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895

मौसम विभाग का रेड अलर्ट

अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा व आकाशीय बिजली की चेतावनी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तरकाशी) अब फिर चर्चा में सिलक्यारा टनल.

प्रभावित जिले:

  • उत्तरकाशी (गंगोत्री, बड़कोट, पुरोला, जानकीचट्टी)
  • बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंहनगर

⚠️ संभावित प्रभावित क्षेत्र:
मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, कपकोट, लक्सर, रूड़की, लोहाघाट, चकराता, कोटद्वार, रामनगर, लैंसडाउन, खटीमा, चंबा, घनसाली इत्यादि।


👉 प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा न करने और आधिकारिक परामर्श का पालन करने की अपील की है।


Ad Ad Ad Ad
To Top