हल्द्वानी
नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने टीम रोटी बैंक (हल्द्वानी) को लॉकडाउन के दौरान की गयी उत्कृष्ट भोजन सेवा के लिये किया सम्मानित।
टीम रोटी बैंक (हल्द्वानी) द्वारा लगभग 2 सालों से प्रतिदिन भूखे लोगो को भोजन करवाने का नेक कार्य किया जा रहा है, जो वर्तमान मे भी जारी है।
कोरोना संकट और लॉकडाउन के समय रोटी बैंक द्वारा और अधिक सेवा भाव से और ज्यादा लोगो को भोजन की सेवा दी। जिसके लिये डॉ इंदिरा हृदयेश और सुमित हृदयेश ने टीम रोटी बैंक के सभी सदस्य और सहयोगियों को बधाई दी और आभार व्यक्त किया।
आज डॉ इंदिरा हृदयेश ने अपने आवास पर टीम रोटी बैंक को फूलमाला पहनाकर और सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और सभी युवाओं को “भूखे को भोजन” जैसे नेक कार्य करते रहने की बात कही।
इस दौरान सुमित हृदयेश ने सभी युवा साथियो का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिया कि वे हर प्रकार की जनसेवा कार्य मे रोटी बैंक के साथ है।
इस दौरान रोटी बैंक के संस्थापक तरुण सक्सेना सहित टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे।