उत्तर प्रदेश

(तपोवन हादसा)आज एक व्यक्ति का और मिला शव, पिछले वर्ष 7 फरवरी को आई थी ऋषि गंगा में आपदा,अभी भी 70 लोग हैं लापता ।।

जोशीमठ-: पिछले वर्ष 7 फरवरी को ऋषि गंगा नदी में आई भयंकर बाढ़ के कारण हुई त्रासदी में सोमवार को आज एक और शव टनल से बरामद हुआ इसके साथ अब तक 135 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि अभी भी 70 लोगों का कहीं पता नहीं चला सका है परियोजना से जुड़े हुए लोग अभी भी अपनों को तलाशने में लगे हुए हैं जो वहां पर बतौर कार्य कर रहे थे।
बताया जाता है कि आज तपोवन में स्थित एनटीपीसी की टनल में एक व्यक्ति का और शव मिला जिसकी पहचान की किमाणा गांव निवासी रोहित भंडारी पुत्र डबल सिंह भंडारी के रूप में हुई मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से हुई अपनी इकलौती संतान रोहित के जाने से परिवार में दुख का पहाड़ टूटा हुआ था वह लगातार अधिकारियों के साथ संपर्क में थे तथा आज शव मिलने के बाद प्रशासन कार्यवाही में जुट गया है रोहित एनटीपीसी की सहायक कंपनी श्रत्विक कंपनी में कार्य करता था। गौरतलब है कि बीते 7 फरवरी को ऋषि गंगा नदी में हिम चट्टान टूटने के बाद आई आपदा में एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगढ़ परियोजना में 205 मजदूर नदी में आए सैलाब में बह गए थे जबकि आपदा में लापता 70 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है परियोजना से जुड़े अधिकारी अभी भी अपने लापता लोगों की ढूंढ खोज में लगे हुए हैं।

Ad Ad
To Top