
Uttarakhand city news.com हरिद्वार-:
राजाजी नेशनल पार्क से सटे इलाकों में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शनिवार शाम को डोईवाला क्षेत्र में मणि माई मंदिर के पास भंडारे की तैयारी कर रहे लोगों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जंगल से दो हाथी अचानक आ धमके। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों हाथियों ने पंडाल में रखी चीजों को तहस-नहस कर दिया। एक हाथी ने वहां खड़ी ट्राली को एक ही टक्कर म पलट दिया। उस समय ट्रैक्टर पर बैठे कई व्यक्ति बाल-बाल बच गए। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।
हाथियों की चपेट में आकर सिद्धपुरम हर्रावाला निवासी संजय नामक व्यक्ति घायल हो गया। डोईवाला के सभासद मनीष धीमान के अनुसार, हाथी ने संजय को पटककर गड्ढे में फेंक दिया। अंधेरे और अफरा-तफरी के कारण काफी देर तक किसी को उसकी मौजूदगी का पता नहीं चला। मंदिर परिसर में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। हाथियों को भगाने के लिए भी डीजे का वॉल्यूम बढ़ा दिया गया। इसी शोर में घायल संजय की आवाज दब गई। करीब आधे घंटे बाद एक राहगीर की नजर गड्ढे में पड़े संजय पर पड़ी। उसने फौरन सभासद को जानकारी दी।
सूचना मिलने पर सभासद मनीष धीमान ने तत्काल 108 एम्बुलेंस और पुलिस को कॉल किया। थोड़ी ही देर में राहत दल मौके पर पहुंचा और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
लोगों में दहशत का माहौल
हाथियों के तांडव के बाद आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है। लोगों ने वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशान से इलाके में निगरानी बढ़ाने और स्थायी समाधान की मांग की है।
