उत्तराखण्ड

ले सबक(उत्तराखंड)युवती ने अपनी प्राइवेट वीडियो बना कर दे दी युवक को ,युवकों ने ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म,दो गिरफ्तार।।

Uttarakhand city news Dehradun महिला अपराधों के प्रति सवेंदनशील दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला की अश्लील वीडियो वायरल करने धमकी देकर उसके साथ बलात्कार करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए युवकों की पहचान प्रदीप चन्द्र पुत्र दरबान सिंह नि0 ग्राम टोला तहसील यमकेश्वर, थाना लक्ष्मणझूला, पौडी गढवाल, उम्र- 26 वर्ष, तथा प्रदीप कुमार पुत्र रमेश चन्द नि0 ग्राम- पटना तहसील यमकेश्वर, थाना लक्ष्मणझूला, पौडी गढवाल, उम्र- 31 वर्ष के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) स्कूल टीसी देने से नहीं कर सकते इंकार,SCPCR अध्यक्ष गीता खन्ना ने कही बात,RTE बैठक होगी जल्द ।

3 नवंबर को कोतवाली ऋषिकेश पर एक युवती द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रदीप चन्द्र, जिससे वादिनी पिछले 01 साल से बात करती थी, के द्वारा वादिनी से शादी करने का वादा करके उसे अपने विश्वास में लेकर वादनी से उसकी प्राईवेट वीडियो बनवाकर अपने फ़ोन पर मंगाई गयी तथा उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वादिनी को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सबंध बनाये गये। अभियुक्त द्वारा अपने एक परिचित प्रदीप कुमार को भी शिकायत कर्ता की उक्त अश्लील विडिय़ो भेजी गयी, जिसके द्वारा भी शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये गये, जब वादिनी द्वारा इसका विरोध किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा वादनी को विडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी गयी। वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं0- 575/24 धारा 376,506 भा0द0वि0 बनाम प्रदीप चन्द्र तथा प्रदीप कुमार पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियोग में आवश्यक साक्ष्य संकलन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये  जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद दोनो अभियुक्तों के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त कर उन्हें पूछताछ हेतु थाने लाया गया, अभियुक्तों से पूछताछ तथा अभियोग में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनो अभियुक्तों को बाद पूछताछ मौके से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया । ऋषिकेश न्यूज़
Ad
To Top