उत्तराखण्ड

दुखद(पंतनगर) बीटेक के छात्र का आत्मघाती कदम, मौत ।।

पंतनगर – पंतनगर विश्वविद्यालय से एक दुखद खबर सामने आई है। बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने शुक्रवार को अपने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर में सनसनी फैल गई है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सीएम धामी ने किया सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को प्रोत्साहित: ”

मूलरूप से किच्छा के दरऊ निवासी 19 वर्षीय नीरज पुत्र छोटे लाल, पंत विवि में बीटेक इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष का छात्र था। वह विपिन सिंह रावत छात्रावास के कमरा नंबर 75 में रह रहा था। बताया जा रहा है कि नीरज की अंग्रेजी कमजोर थी और इसी कारण वह बीटेक की पढ़ाई को लेकर खुद को असमर्थ मानता था। इस बात को लेकर वह अपने स्वजनों से कई बार चिंता व्यक्त कर चुका था, हालांकि परिजन उसे समझाते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(उत्तराखंड)दो मोबाइल झपटमार पुलिस ने किये गिरफ्तार श

शुक्रवार सुबह वह क्लास में नहीं गया जबकि उसके रूम पार्टनर पढ़ाई के लिए चले गए थे। दोपहर करीब एक बजे जब साथी छात्र लौटे और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। वार्डन को सूचना देने पर दरवाजे के ऊपर लगे कांच को तोड़कर झांका गया तो नीरज फंदे से लटका मिला। यह दृश्य देख छात्रों और वार्डन के होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सुबह तड़के चेकिंग के दौरान थार चालक ने तीन पुलिस कर्मियों को मारी टक्कर, हायर सेंटर रेफर।।

इसके बाद तुरंत पंत विवि के सुरक्षा अधिकारी और पंतनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत पुलिस बल के साथ पहुंचे और दरवाजे का कांच तोड़कर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top