हरेला पर्व की सार्थकता को साकार करें: मदन कौशिक.प्रत्येक बूथ पर 20 पेड़ , प्रदेश में 5 लाख पेड़ लगाएँगे भाजपा कार्यकर्ता
देहरादून भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरेला पर्व पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में वृक्षारोपण किया। उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएं। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी पर्यावरण के सरांक्षण व संवर्धन की है । हम सभी को प्रकृति को सजाने और संवारने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए । श्री कौशिक ने कहा की हरेला पर्व को भाजपा ने बूथ स्तर पर आयोजित कर 5 लाख पेड़ों को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है साथ ही प्रत्येक बूथ पर 20 पेड़ लगाना सूनिश्चित किया है ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन, प्रदेश महामंत्री सुरेश भटट, राजेन्द्र भंडारी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभ नंद जोशी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, राजीव तलवार, संजीव वर्मा समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।