उत्तर प्रदेश

श्रीकेदारनाथ-रांसी ट्रेक पर ट्रैकिंग पर गए 8 ट्रैकर्स सकुशल वापस,दो फंसे एक पर्यटक की मौत, SDRF ने विषम परिस्थितियों में किया रेस्क्यू ।।

श्रीकेदारनाथ-रांसी ट्रेक पर फंसे 02 पर्यटक, SDRF ने किया रेस्क्यू

केदारनाथ-रांसी ट्रेक पर गए बंगाल के 10 सदस्यीय दल में से सदस्य बर्फीले तूफान में आकर मौत का शिकार हो गया जबकि एसडीआरएफ ने गंभीर रूप से बीमार एक सदस्य को सकुशल रेस्क्यू करने में सफलता पाई है मृतक की पहचान आलोक विश्वास पुत्र श्री बाबुल विश्वास, 34 वर्ष, सगुना, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। बताया जाता है कि 10 लोगों के सदस्यों का एक दल केदारनाथ रांसी ट्रैकिंग को गया था जिसमें बर्फीले तूफान में फंसने के बाद 08 लोगों के पोर्टरों सहित वापिस लौट आए थे जबकि दो लोग चलने में असमर्थ होने के चलते बर्फीले तूफान में ही फंस गए घटना की सूचना SDRF टीम को प्राप्त होने पर , SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून )नए साल में प्रदेश के 39 हजार नए मतदाताओं को मिलेगा “मतदान का अधिकार“ ।।


HC सुरेंद्र सिंह के हमराह रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त ट्रेक पर सर्चिंग अभियान चलाया गया। अत्यधिक विषम परिस्थितियों में उच्चतुंगता क्षेत्र में पैदल ही गहन सर्चिंग करते हुए केदारनाथ से 6 किमी दूर महापंथ के पास बर्फीली चट्टानों के बीच दोनों पर्यटकों को ढूंढ निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में निर्वाचन कार्य को लेकर संशोधित आदेश हुआ जारी।।


दोनों पर्यटकों में एक की मृत्यु हो गयी थी जबकि दूसरे का स्वास्थ्य खराब था। SDRF टीम के जवानों द्वारा बीमार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत तत्काल रेस्क्यू करते हुए श्री केदारनाथ पहुँचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
SDRF द्वारा रेस्क्यू किये गए व्यक्ति का नाम श्री विक्रम मजूमदार पुत्र श्री बिमान मजूमदार, 38 वर्ष, 24 परगना,पश्चिम बंगाल रूप में हुई ।

Ad
To Top