लालकुआँ से बेंगलुरु जाने वाली विशेष ट्रेन निरस्त
लालकुआँ, 24 जनवरी।
दक्षिण मध्य रेलवे के सिकन्दराबाद मंडल के काजीपेट–बल्लहारशाह खंड में मंदमारि स्टेशन पर तीसरी लाइन पैच निर्माण कार्य के चलते प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किया जाना है। इस कारण लालकुआँ से चलने वाली विशेष ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार,
गाड़ी संख्या 05074 लालकुआँ–कान्तिवीर संगोल्लि रायायण्ण (बेंगलुरु) विशेष ट्रेन
➡ 31 जनवरी 2025 एवं 07 फरवरी 2026 को निरस्त रहेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी रेलवे पूछताछ या अधिकृत माध्यमों से अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।




