
सड़क पार कर रहा गुलदार का शावक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया।
घटना रविवार की देर रात चंपावत जिले के लोहाघाट में टीआरसी के पास लोहाघाट किमतोली मोटर मार्ग की बताई जाती है जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार के एक शावक की मौत हो गई लोहाघाट रेंज के रेंजर दीप जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार देर रात की है सोमवार सुबह लोगों की सूचना पर वन कर्मी गुलदार के शावक के शव को कब्जे में लेकर उसका शव विच्छेदन कराया जिसके बाद शावक के शव को जला दिया गया है
बताया जाता है कि गुलदार के शावक की उम्र लगभग 15 दिन है जो एक मादा शावक है प्रथम दृष्टया किसी वाहन के द्वारा शावक को टक्कर लगी जिससे उसकी दर्दनाक बहुत हो गई।

