उत्तराखण्ड

दु:खद-: महिला ने हनुमान मंदिर में किए दर्शन, और लगा दी नदी में छलांग एसडीआरएफ लगी है ढूंढ खोज में ।।

टिहरी-:
समाज में बढ़ती कुंठा और परिवार में खींचतान साथ ही आर्थिक तंगहाली के बीच आज जज्बातों में बह कर के ऐसा कदम उठा लेते हैं जहां पर सिर्फ अफसोस करने के अलावा कुछ नहीं रह जाता अक्सर देखा गया है कि पेशेंस की कमी के कारण कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो दूसरे को भी प्रभावित करती हैं ऐसा ही एक मामला घनसाली से सामने आया । जहां यहां हनुमान मंदिर पुल से एक महिला ने भिलंगना नदी में छलांग लगा दी। इस घटना के बाद वहां पर हड़कंप मच गया लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी एवं महिला की खोज की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। पुलिस ने एसडीआरएफ को सर्च आपरेशन के लिए बुलाया पुलिस ने महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) तोषिता ने अपने ऐसे किए सपने साकर ।।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार शाम 5.45 बजे एक महिला हनुमान मंदिर पुल पर पहुंची। तथा अचानक बिजली की तेजी के साथ पलक झपते ही महिला ने पुल से भिलंगना नदी में छलांग मार दी। इस बीच कूदते समय महिला का पर्स गिर गया था पर्स के अंदर मोबाइल फोन बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से बरामद महिला के मोबाइल फोन से काल की। तो परिजनों ने बताया कि वह नैलचामी के सिलपण्डोली गांव के है। जो घनसाली से 20 किमी दूर है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला का नाम गायत्री उर्फ गुड्डी ( 30 ) वर्ष है। पति का नाम दिनेश है। महिला का मायका चमियाला है। महिला की तलाश में रेस्क्यू किया गया , लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। महिला ने नदी में छलांग क्यो लगाई कारणों का पता नहीं चल पाया। शनिवार को एसडीआरएफ को सर्च आपरेशन के लिए बुलाया गया है। मौके पर अभी भी महिला की तलाश जारी है।

Ad Ad
To Top