उत्तर प्रदेश

दु:खद-: यहां सांड ने महिला को पटक-पटक कर किया घायल,अस्पताल में मौत,परिवार में कोहराम ।।

हल्द्वानी:
बाघ. गुलदार के बाद अब छुट्टा जानवरों का भी आतंक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है कहीं गोवंशीय पशुओ के आपस में लड़ने से क्षेत्र में नुकसान हो रहा है वही किसी तरह से लोग बच कर अपनी जान बचा रहे हैं तो कहीं गोवंश पशु चारा के रूप में लैहलहाती फसलों को चौपट कर रहे हैं इन सब के बीच ताजा मामला एक छुट्टा सांड का देखने को मिला जहां एक महिला को सांड ने पटक पटक कर बुरी तरह से घायल दिया जहां महिला का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अनुसूचित जनजाति सीट विकास नगर को लेकर क्या मुन्ना सिंह चौहान जाएंगे हाई कोर्ट।।


कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोमला भूरी गांव का है जहां एक आवारा सांड महिला को पटक-पटक कर घायल कर दिया सांड का हमला देख लोगों ने किसी तरह से महिला को उससे बचा कर सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हुई है वही सांड के हमले के बाद से परिजनों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) नंदा गौरा देवी योजना,आवेदन की आई बड़ी अपडेट. आवेदन की है यह अंतिम तारीख ।।

परिजनों के मुताबिक 35 वर्षीय दीपा देवी मंगलवार शाम घर के पास से गुजर रही थी इस दौरान सांड उस पर हमला बोल दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है महिला के 4 बच्चे हैं। पूरे मामले में मेडिकल पुलिस महिला को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Ad
To Top