उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड) कार खाई में गिरी, महिला की मौके पर मौत, छह घायल ।।

Ad

Uttarakhand city news Uttarkashi उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं शुक्रवार को दोपहर में हुए एक सड़क हादसे में कार गहरी खाई में जा गिरी इस घटना में एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना उत्तरकाशी जनपद के थाना धरासू क्षेत्र की बताई जाती है जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी।
शुक्रवार को करीब 13.40 बजे 112 की एमडीटी में सूचना प्राप्त हुई कि चमियारी रोड पर ग्राम मरगांव के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है इस सूचना पर थाने से प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटना स्थल ग्राम मरगांव के पास (राजस्व क्षेत्र जसपुर तह0 चिन्यालीसौड) पंहुचा तो ज्ञात हुआ कि वाहन सख्यां UK09-B-6960 एसप्रेसो कार सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है। जिसमें चालक सहित कुल सात व्यक्ति (दो महिला व चार बच्चे) सवार थे। जिसमे से एक महिला की मौके पर मृत्यु हो गयी है। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस ने राहत और बचाव कर प्रारंभ किया तथा अन्य गम्भीर घायल है जिनको 108 के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड लाया गया। ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन गमरी पीपलखण्डा से बादूं पुजारगांव डुण्डा जा रहा था तथा अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा ।इस घटना में श्रीमती वन्दना देवी पत्नी श्री मंगल मोहन मिश्रा निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र-30 वर्ष नाम ओके पर दम तोड़ दिया जबकि, मनीष पुत्र श्री सुरेश प्रसाद निवासी ग्राम पुजारगांव पट्टी भण्डारस्यू तह0 डुण्डां जनपद उत्तरकाशी उम्र-28 वर्ष (चालक),श्रीमती कविता देवी पत्नी श्री गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र-29 वर्ष ,कु0 नन्दनी पुत्री श्री मंगल मोहन निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-08 वर्ष, दिव्यम पुत्र श्री मंगल मोहन निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-06 वर्ष,देवान्श पुत्र श्री गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-04 वर्ष,दीपक पुत्र श्री गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-08 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है ।

To Top