लालकुआं में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का श्रद्धा-भक्ति के साथ विधिवत विराम
संगीतमय राम कथा ने श्रद्धालुओं को किया भावविभोर
लालकुआं। राधे–राधे सेवा समिति के तत्वावधान में

आयोजित श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार, भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में विधिवत समापन हो गया। कथा के अंतिम दिवस कथा वाचक डॉ. पंकज मिश्रा ‘मयंक’ ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता एवं लक्ष्मण की अयोध्या वापसी तथा भगवान श्री राम के दिव्य राज्याभिषेक का अत्यंत भावविभोर कर देने वाला प्रसंग प्रस्तुत किया। इस मार्मिक वर्णन को सुनकर कथा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भाव-विह्वल हो उठे और पूरा वातावरण “जय श्री राम” के जयघोष से गूंज उठा।
आरती की संपूर्ण वीडियो
18 दिसंबर से निरंतर चल रही इस पावन श्री राम कथा में क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर–दराज से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर राम कथा श्रवण का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रतिदिन कथा पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। समापन अवसर पर विधिवत धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए, वहीं शनिवार को यज्ञ-हवन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


राधे–राधे सेवा समिति द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन में भक्ति, सेवा, संयम और अनुशासन का अनुपम संगम देखने को मिला। पूरे आयोजन काल में समिति के सदस्यों, सेवादारों और महिला टीम ने सेवा भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, जिससे आयोजन भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर यजमान रामस्वरूप, समिति अध्यक्ष संजीव शर्मा, मुख्य यजमान कुलदीप मिश्रा सहित कुलदीप मिश्रा, जीवन कावड़वाल, उमेश तिवारी, राजेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, भोला राम, पंचम लाल कश्यप, अनिल सिंह, अरुण जोशी, अशोक पाठक, बी.एन. दुबे, धर्मवीर मौर्य, पंकज सिंह, शैलेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह राठौड़, दुर्गेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

महिला टीम में गुड़िया शाह, ऋतु छाबड़ा, रज्जो देवी, मंजीत कौर, सोनी मौर्या, वैशाली मौर्या, पूर्णिमा कश्यप, पूजा कश्यप, पूजा गुप्ता, रोशनी सिंह, रुचि शाह, दीपिका रस्तोगी, रुचि मौर्या, निक्की मौर्या सहित अनेक महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। वहीं चरण पादुका सेवा में श्री शिव शक्ति सेवा दल की ओर से ओमपाल कश्यप, विक्की कश्यप, शिमरन कश्यप, अंजू कश्यप, धीरज सिंह सहित तमाम सेवादार मौजूद रहे।
आयोजन के समापन पर आयोजकों ने इस सफल धार्मिक अनुष्ठान के लिए सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों, सेवादारों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के संकल्प को दोहराया।




