उत्तराखण्ड

(श्री केदारनाथ धाम) केंद्रीय बाल विकास मंत्री ने किये बाबा केदार के दर्शन, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने किया स्वागत।।

रुद्रप्रयाग ।केंद्रीय बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने शुक्रवार को केदारनाथ पहुंच कर बाबा केदार की पूजा – अर्चना की। इससे पूर्व गुरुवार देर शाम केंद्रीय राज्यमंत्री के बदरीनाथ से गुप्तकाशी पहुंचने पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) यह वही हाई स्कूल के 157 टॉपर है जिन्हें सीएम धामी ने भारत दर्शन यात्रा शैक्षिक भ्रमण पर किया रवना।

केंद्रीय बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर ने आज प्रातः केदारनाथ धाम पहुंच कर बाबा केदार के दर्शन किया। केदारनाथ की यात्रा के बाद उन्होंने आज ही देहरादून के लिए प्रस्थान किया

यह भी पढ़ें 👉  खबर खास(उत्तराखंड) जब डीएम को सड़क मार्ग सुरक्षा दीवार में लगी मिली घटिया सामग्री. सहायक और अवर अभियंता से स्पष्टीकरण. बच्चों को बैठकर पढा़या।

इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री गुरुवार देर शाम बदरीनाथ धाम की यात्रा कर गुप्तकाशी पहुंची। गुप्तकाशी पहुंचने पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान अजेंद्र ने केंद्रीय मंत्री को चारधाम यात्रा को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन में चारधाम यात्रा का बेहतर संचालन हो रहा है। यात्रा नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है ।

Ad
To Top