Uttarakhand city news dehradun
कठुआ-माधोपुर (पंजाब) रेलखंड पर ट्रैक मिसएलाइन्मेंट के कारण यातायात प्रभावित होने से कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
इनमें उत्तराखण्ड से जुड़ी 2 महत्वपूर्ण ट्रेनें भी रद्द की गई हैं –
ऋषिकेश-हेमकुंट एक्सप्रेस (14609/14610)
ऋषिकेश से श्रीवैष्णो देवी कटरा (SVDK) एवं कटरा से ऋषिकेश के बीच चलने वाली हेमकुंट एक्सप्रेस 2 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक दोनों ओर से रद्द रहेगी।
काठगोदाम-जम्मू तवी गरीब रथ एक्सप्रेस (12207/12208)
काठगोदाम से जम्मू तवी जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 2, 9, 16, 23 और 30 सितम्बर 2025 को रद्द रहेगी।
वहीं जम्मू तवी से काठगोदाम आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 7, 14, 21 और 28 सितम्बर 2025 को रद्द रहेगी।
यात्रियों से अपील है कि यात्रा की योजना बनाने से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।




