Uttarakhand City news Dehradun -: लंबे समय से प्रमोशन की आस जोह रहे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को शासन ने बड़ी राहत दी है शासन ने पदोन्नति का रास्ता साफ करते हुए आदेश जारी किए हैं

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा लिपिक वर्ग सेवा नियमावली, 1985 एवं उत्तराखण्ड शासन कार्मिक अनुभाग-2 की

अधिसूचना संख्या-153/xxx (2)/2015-3 (2) 2010 दिनांक 09 अप्रैल 2015 यथासंशोधित 2016 द्वारा

प्रख्यापित उत्तराखण्ड राज्याधीन सेवाओं के अन्तर्गत लिपिक वर्गीय संवर्ग के पदों पर पदोन्नति हेतु पात्रता अवधि का

निर्धारण नियमावली, 2015 यथा संशोधित 2016 एवं 2023 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत गठित विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर निम्नांकित प्रशासनिक अधिकारी (वेतनमान ₹

44900-142400, लेवल-7) को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (राजपत्रित) (वेतनमान ₹ 47600-151100, लेवल-8) के पद पर उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-4 में अंकित कार्यालय/विद्यालय में अस्थायी रूप से पदोन्नति प्रदान करते हुए एतद्वारा पदस्थापित किया जाता है।

