उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) हरियाणा की थार गहरी खाई में गिरी, रात भर चला एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान ।।

Ad

Uttarakhand city news.com पर्यटकों की तर गहरी खाई में गिरने से हड़कंपुर मध्य घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानी पुलिस और एसडीआरएफ ने राहत और बचाव कार्य करते हुए गहरी खाई में गिरी थार से दो पर्यटकों को सकुशल बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।

जनपद टिहरी: गुलर के पास थार वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने रात के अंधेरे में चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन*
7 जून शनिवार को प्रातः लगभग 03:47 बजे पुलिस चौकी व्यासी के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि गुलर के समीप एक वाहन (थार A/F) अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गदेरे में गिर गया है, जिसमें दो व्यक्ति सवार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) लालकुआं काठगोदाम से चलने वाली यह ट्रेनें होगी बंद,यात्रीगण कृपया ध्यान दें ।।

सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट व्यासी से उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इस जनपद में भर्ती का खुल रहा है बड़ा पिटारा,तुरंत करें आवेदन ।।

घटनास्थल पर पहुँचने के उपरांत SDRF टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम द्वारा रात के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों के चलते दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंच बनाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों- एक महिला और एक पुरुष – को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। जिसके उपरांत दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)बारह बजे तक मौसम अलर्ट, भारी बरसात के बीच कुमाऊं में यहां हुई 87 मिली मीटर बारिश,नदी नालों का जल स्तर बढ़ा,देखे 5 दिनों का मौसम अपडेट।।

घायलों का विवरण:

  1. श्री दक्ष सलूजा, उम्र 30 वर्ष, निवासी कैथल (हरियाणा)
    1. हीना सलूजा, उम्र 23 वर्ष, निवासी कैथल (हरियाणा)
To Top