उत्तराखण्ड

दुखद (उधमसिंह नगर) हल्द्वानी में तैनात सेना के जवान का शव नदी में मिला, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

Uttarakhand city news udham Singh Nagar

गूलरभोज (उधमसिंह नगर) में नदी में डूबे सेना के जवान का शव SDRF ने किया बरामद

दिनांक 22 जून 2025 को क्षेत्राधिकारी बाजपुर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि गूलरभोज क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति नदी में डूब गया है। सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट रुद्रपुर से उप निरीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) नरभक्षी गुलदार ढेर ।।

टीम द्वारा घटनास्थल पर देर रात तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अंधेरा व तेज बहाव के कारण डूबे व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  खतरा.खतरा.खतरा (लालकुआं) जमरानी बांध परियोजना की नहर निर्माण में लापरवाही, नहर किनारे खड़े कई पेड़ गिरने की कगार पर. जनहानि की संभावना, ना निकले इस रोड पर।।

23 जून की प्रातः SDRF टीम द्वारा पुनः सर्चिंग अभियान चलाया गया, जिसमें टीम को सफलता मिली और डूबे व्यक्ति का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) एक्शन मे सीएम धामी।।।

डूबे व्यक्ति की पहचान हिमांशु मिश्रा, निवासी बैंगलोर (कर्नाटक) के रूप में हुई, जो भारतीय सेना की आर्मी सप्लाई कोर में तैनात थे और वर्तमान में हल्द्वानी में सेवा दे रहे थे।

Ad Ad
To Top