उत्तर प्रदेश

दु:खद (उधमसिंह नगर)नहर में डूबे युवक का SDRF ने किया शव बरामद.परिवार में कोहराम…..

जनपद उधमसिंहनगर- काशीपुर, महादेव नहर में बहे युवक का SDRF ने किया शव बरामद।

काशीपुर बीते रोज सांय DDMO रुद्रपुर द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि काशीपुर में एक युवक महादेव नहर में डूब गया है जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता हैं।

वर्तमान समय में पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते मैदानी इलाकों में बहने वाले नदी और नहर उफान पर हैं। इसी दौरान हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी चार युवक काशीपुर आये हुए थे, जहां वह महादेव नहर में नहाने के लिए चले गए। नहर का जलस्तर अधिक होने व ठीक से तैरना न जानने के कारण युवक नहर में डूब गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर देहरादून लोक निर्माण विभाग में बंपर तबादले

उक्त सूचना पर पोस्ट रुद्रपुर से HC खीम बिष्ट के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुँची। SDRF टीम द्वारा महादेव नहर में अनेक स्थानों पर गहन सर्च किया गया परन्तु युवक का कुछ पता नही चल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश वासियों को गणेश चतुर्थी की दी शुभकामनाएं. तीन दिवसीय मध्यप्रदेश. राजस्थान दौरे पर हुए रवाना।।

आज दिनाँक 16 जुलाई को पुनः प्रातः से SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर उक्त युवक की खोजबीन हेतु गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर नहर में उक्त युवक का शव ढूंढ लिया गया, जिसे SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान)नैनीताल जनपद के लिए ढाई घंटे भारी.तेज बरसात की संभावना ।।

डूबे युवक का विवरण:- कामिल, उम्र 18 वर्ष, निवासी- वनभूलपुरा, हल्द्वानी, नैनीताल।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top