बरेली
वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लाॅक डाउन की स्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कानून व्यवस्था को संभाल कर हर जरूरतमंद की मदद करनेवाली पुलिस विभाग के कोरोना योद्धाओं को पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, जिला संघ इज्जतनगर की सात
सदस्यी टीम ने आज लगभग 250 से अधिक कार्यरत पुलिस कर्मियों को फल, फ्रूटी एवं छाछ का वितरण किया। नैनीताल रोड स्थित वैरियर वन से लेकर कुदेसिया, कोहाड़ापीर, सिविल लाइंस, कुतुबखाना, अयूब खां चैराहा, चैकी चैराहा, प्रेम नगर, धर्म कांटा, डी डी पुरम, डेलापीर, इज्जतनगर कोतवाली सहित प्रमुख चैराहो पर पेय पदार्थ देकर उन्हें सैल्यूट कर सम्मानित भी किया।इस दौरान जगह-जगह तैनात पुलिस के जवानों ने स्काउट गाइड टीम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।