उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला देहरादून जनपद के त्युनी का है जहां एक वाहन के खाई में गिरने से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने घायल लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
बताया जाता है कि वाहन संख्या UK07- DZ2955 त्युनी रायगी के पास खाई में गिर गया जिसमे सवार 04 लोग एक ही परिवार के थे जो बाजार से घर की और जा रहे थे की अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम अपर उपनिरीक्षक दीपक के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर लगभग 400 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में 04 लोग सवार थे। 02 व्यक्तियों को खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF द्वारा दोनों शवो को स्ट्रेचर की सहायता से वेकल्पिक मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया
घायलों की पहचान रिस्तिक चौहान उम्र – 16 वर्ष पुत्र श्री दीवान सिंह. नक्श 06 वर्ष पुत्र चन्दन सिंह. के रूप में हुई जबकि इस घटना में चन्दन उम्र -30 वर्ष पुत्र श्री पदम सिंह. बंटी उम्र – 14 वर्ष पुत्र दीवान सिंह निवासी छुमरा देहरादून के रूप में हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। देहरादून न्यूज़