उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड) फिर वाहन खाई में गिरा. एक की मौत ।।

Uttarakhand city news.com जनपद पिथौरागढ़: घाट के पास वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया व्यक्ति का शव बरामद।

आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 की रात्रि को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ के माध्यम से SDRF टीम को सूचना दी गई कि घाट के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड से चलने वाली इन ट्रेनों को मिला 1 मिनट का इस स्टेशन पर अस्थाई ठहराव ।।

सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट पिथौरागढ़ से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक आनंद सिंह मेहता के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन पिथौरागढ़ क्षेत्रांतर्गत घाट के पास अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।एक व्यक्ति को जिला पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में खाई से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम के पूजाओं की आन लाइन बुकिंग शुरू, लिंक पर क्लिक कर धाम की पूजा की करें बुकिंग ।।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)पहाड़ों की हसीन वादियों में दौड़ेगी वंदे भारत. तस्वीर हुई जारी ।।

मृतक का नाम
रवि कुमार पुत्र श्री प्रकाश राम उम्र 28 वर्ष, निवासी-धमोड ऐचोली पिथौरागढ़।

To Top
-->