Uttarakhand city news बागेश्वर Bageshwar
नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए आरोपों की पहचान सूरज कुमार S/o अर्जुन राम निवासी भतरौला, कठायतबाड़ा थाना व जनपद बागेश्वर के रूप में हुई है। पीड़िता के पिता ने 22 मार्च को पुलिस को तहरीर देकर बताया की उसकी पुत्री उम्र 17 वर्ष को शादी का झांसा देकर विगत 04 वर्षों से आरोपी दुष्कर्म कर रहा था।
जिस पर पुलिस ने FIR No- 22/2025 धारा 376 भादवि व 5(ठ)6 पोक्सो अधिनियम बनाम सूरज कुमार पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 गोल्डी घुघत्याल को सौपी
पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद सोमवार को सूरज कुमार पुत्र स्व0 श्री अर्जुन राम निवासी ब्लाक रोड ठाकुरद्वारा भतरौला कठायतवाडा बागेश्वर जनपद बागेश्वर उम्र 35 वर्ष* को पुलिस टीम द्वारा उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 गोल्डी घुघत्याल
2.हे0कानि0 सुरेश आर्या
3.हे0कानि0 जय कुमार
