
उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
घटना हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-2 बेरियर की बताई जाती है जहां दोपहर को रेलवे ट्रैक पर एक युगल ने वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर एसपी सिटी, सीओ ज्वालापुर, ज्वालापुर कोतवाल, जीआरपी हरिद्वार एसओ, कोतवाली ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा हैं कि दूर-दूर तक फैले युगल के शवों के टुकड़ों को पुलिस ने एकत्रित करते हुए मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन मृतकों के पास से कोई भी ऐसा साक्ष्य नहीं मिला हैं, जिससे की उनकी पहचान हो सकें।
प्रारम्भिक तौर पर अभी यह कहना भी मुश्किल हैं कि मृतक पति-पत्नी हैं या फिर प्रेमी युगल। जब तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो जाती, तब तक उनके बीच सम्बंधों और उनके आत्महत्या की वजह क्या रही कुछ कहा नहीं जा सकता। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी हैं। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित सेक्टर-2 बेरियर के समीप रेलवे ट्रैक पर रविवार की दोपहर को एक युगल ने वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन से आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, जीआरपी हरिद्वार एसओ अनुज सिंह समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने रेलवे ट्रेक पर फैले युगल के शवों के टुकड़ो को एकत्रित कराते हुए मृतकों की त के प्रयास किये। लेकिन मृतकों के पास से ऐसा कार लक्ष्य नहीं मिला, जिससे मृतकों की पहचान हो पाती
