उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड)वैगन आर खाई में गिरी, दो की मौत ।।

Uttarakhand city news उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं पर्वतीय क्षेत्र में होने वाली इस तरह की घटनाएं चिंता का सबव बनती जा रही है।मंगलवार को सुबह हुई एक घटना से चंपावत जनपद में कोहराम मचा दिया है एक वेगनर कार खाई में गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरफ ने राहत और बचाव कर प्रारंभ करते हुए घायल को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जबकि इस घटना में दो लोगों की मौत की खबर है मृतकों की पहचान मुकेश कुमार पुत्र श्री फकीर राम उम्र 28 निवासी ग्राम-डुंगराबोरा तहसील लोहाघाट जिला चम्पावत तथा श्रीमती मनीषा पत्नी श्री कमल राम उम्र 22 निवासी ग्राम-कमलेड़ी तहसील लोहाघाट जिला चम्पावत के रूप में हुई है जबकि इस घटना में विक्रम राम पुत्र श्री सुरेश राम उम्र 24 निवासी ग्राम-डुंगराबोरा तहसील लोहाघाट जिला चम्पावत बुरी तरह से घायल हो गया है।
मंगलवार को चंपावत जनपद के डुंगराबोरा, तहसील-लोहाघाट, जिला चम्पावत में यह घटना -9:20 AM पर पुलिस कन्ट्रोल रूम चम्पावत द्वारा सूचना दी गयी की रौंसाल डुगराबोरा के पास एक वैगनार गाडी UK03TA2479 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 200 मीटर खाई में गिर गयी है। जिसमें 03 लोग सवार थे। 03 व्यक्ति में से 02 व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा 01 घायल है। घायल व्यक्ति को उपचार हेतु उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट भेजा गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम घटना स्थल डुंगराबोरा के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) डुंगराबोरा में किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top