उत्तराखण्ड

दुखद(उत्तराखंड)दो मंजिला मकान जलकर राख, मासूम की मौत।।

कोटि ठकराल में भीषण अग्निकाण्ड, तीन माह की मासूम की जलकर मौत
बड़कोट (उत्तरकाशी)।
तहसील बड़कोट अंतर्गत ग्राम कोटि ठकराल में शनिवार सायं एक दर्दनाक अग्निकाण्ड की घटना सामने आई है। ग्राम प्रधान कोटि ठकराल एवं राजस्व उप निरीक्षक चपटाड़ी द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 21 दिसंबर 2025 को सायं लगभग 07 बजे लसरी नामे तोक में स्थित श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान पुत्र श्री गोबर सिंह के दो मंजिला भवन में अचानक आग लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून )ऐसे मॉडर्न बने आंगनबाड़ी केंद्र ।।


सूचना मिलते ही आपातकालीन परिचालन केन्द्र उत्तरकाशी द्वारा तत्काल राजस्व टीम, फायर सर्विस एवं पुलिस बल को आवश्यक उपकरणों सहित मौके पर रवाना किया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि उक्त भवन में नेपाल मूल के लोग निवासरत थे। आग की चपेट में आने से 03 माह की मासूम बालिका रिया पुत्री श्री मानू, निवासी नेपाल की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
अग्निकाण्ड में दो मंजिला भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। भवन में रखा खाद्यान्न, बिस्तर, बर्तन एवं घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में पशु हानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आग अन्य भवनों तक फैलने से बच गई।
घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। राजस्व उप निरीक्षक द्वारा विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत पृथक से भेजी जाएगी। प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
प्रतिलिपि सूचनाार्थ सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखण्ड शासन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल, जिलाधिकारी उत्तरकाशी तथा राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र देहरादून को प्रेषित कर दी गई है।

Ad Ad
To Top